Skip to content

आईएस का फॉर्म कब निकलता है ! यूपीएससी की जानकारी

आईएस का फॉर्म कब निकलता है

जय माता दी दोस्तों, मैं राजीव शर्मा आप सभी का Shital RCS GYAN में स्वागत करता हूँ l मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोग अपने एक्सम की अच्छे ढंग से तैयारी कर रहें होंगे l आज मैं आपलोगो को बताने वाला हूँ आईएस का फॉर्म कब निकलता हैl

यूपीएससी एग्जाम के लिए कब फॉर्म भरा जाता है/किस महीना में, ये सवाल मुझसे कई बार पूछा जा चुका है, मुझे लगा की आज आप लोगो के साथ इसे के बारे में बाते किया जाय l

यूपीएससी का फॉर्म फरबरी से अप्रैल के बीच में फॉर्म भरने का डेट निकलता हैl इसी फरबरी से अप्रैल के बीच में फॉर्म भरा जाता है प्रत्येक साल l

मैं आप को कुछ सालो का डेट बाता हूँl इस साल 2018 में यूपीएससी का फॉर्म भरने का डेट अभी चल रहा है l 7th Feb, 2018 (WEDNESDAY) से फॉर्म भरा जा रहा है ये 6th Mar, 2018 (TUESDAY) तक भरा जाएगा l आप लोग जितने भी स्टूडेंट्स यूपीएससी एग्जाम का तैयारी कर रहे हैं तो अभी आप यूपीएससी फॉर्म अप्लाई कर सकते हैंl 2018 में यूपीएससी 3/6/2018 से प्रेलिम्स एग्जाम होने जा रहा है l मैन्स एग्जाम 1/10/2018 से स्टार्ट होगा l

2017 में 22/2/2017 से फॉर्म भरने का समय निकला था और अंतिम तारिक 17/3/2017 तक चला था l

2016 में 27/4/2016 से स्टार्ट हुआ था और फॉर्म भरने का अंतिम तारिक 27/5/2016 तक चला था l

इसी तरह हर साल फॉर्म भरने का अलग – अलग समय निकलता है l और आप लोग अच्छे से यूपीएससी एक्सम की तैयारी कीजिए और अपने लक्ष को प्राप्त कीजिए

“मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती, हारता वही है जो मेहनत नहीं करता है या मेहनत से डरता है” मेहनत करने का मतलब ये नहीं की एक बार या दो बार असफल हो गए तो अपना लक्ष को ही छोड़ दे l इसे मेहनत करना नहीं कहा जाता है l मेहनत करने का मतलब जब तक आप अपने लक्ष को पा नहीं लेते तब तक मेहनत करते करते रहेंl

दोस्तों आईएस का फॉर्म कब निकलता है मैं उम्मीद करता हूँ यह अंदाजा आपको लग गया होगाl इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंl 

इसे भी देखें:-

घर बैठे IAS Exam की तैयारी कैसे करे ऑनलाइन कोचिंग के बिना आईएएस विडियो

kya karu IAS बनना मेरे नसीब में नहीं ! क्या करूँ

ias preparation tips ! ias की तैयारी का जबरदस्त टिप्स