Skip to content

MPPSC syllabus Mains & Pre मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग

MPPSC Syllabus

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC syllabus & MPPCS syllabus in hindi
mppsc mains syllabus mppsc Pre syllabus
जय माता दी दोस्तों आज के इस आर्टिकल में MPPSC syllabus & MPPCS syllabus का पूरा डिटेल्स देखंगे pre and main exam का l दोस्तों आप इस का विडियो देखना चाहते हैं l तो नीचें जाएँ और विडियो देखें पूरा डिटेल्स में l
इस एग्जाम को तीन चरणों में बाटा गया है l
प्रथम चरण:- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
दूसरा चरण:- मेंस परीक्षा (Mains Exam)
तीसरा चरण:- साक्षात्कार (Interview)



इसे देखें:- Uppcs Syllabus & Uppsc Syllabus Pre & Mains हिंदी में
इसे देखें:- upsc previous year question papers downlod pdf हिंदी में
इसे देखें:- kya karu IAS बनना मेरे नसीब में नहीं ! क्या करूँ

प्रथम चरण:- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam MPPSC syllabus) Exam Detials
प्रथम चरण में दो पेपर होता है l दो पेपर का एग्जाम देना होता है, आप को l पहला पेपर और दूसरा पेपर दोनों पेपर के लिए 200 – 200 मार्क्स दिए जाते हैं l टाइम 2 – 2 घंटे दिए जाते हैं l दोनों पेपर में l ये दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव रहेगा l
पहला पेपर:- सामान्य अध्ययन (General Studies)
दूसरा पेपर:- सामान्य अभिरुचि परीक्षण (General Aptitude Test)

पहला पेपर:- सामान्य अध्ययन (General Studies) subjects details
1. सामान्य विज्ञान एवं पर्यावरण
2. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की वर्त्तमान घटनाएँ
3. भारत का इतिहास एवं स्वतंत्र भारत
4. (क) भारत का भूगोल, (ख) विश्व की सामान्य भगौलिक जानकारी
5. भारतीय राजनीति एवं अर्थव्यवस्था
6. खेलकूद
7. मध्यप्रदेश का भूगोल इतिहास एवं संस्कृति
8. मध्यप्रदेश की राजनितिक एवं अर्थव्यस्ता
9. सूचना एवं प्रौद्योगिकी
10. अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम
11. मानव अधिकार संरक्षण 1993

दूसरा पेपर:- सामान्य अभिरुचि परीक्षण (General Aptitude Test) subjects details
1. बोधगम्यता
2. संचार कौशल सहित अंतर – वैयक्तिक कौशल,
3. तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता,
4. निर्णय लेना एवं समाधान समस्या
5. सामान्य मानसिक योग्यता
6. आधारभूत संख्यनन
7. हिंदी भाषा में बोधगम्यता कौशल (10th level)



इसे देखें:- SSC CGL SYLLABUS IN HINDI ​​एसएससी सीजीएल
इसे देखें:- Current Affairs Quiz ! Latest Current Affairs हिंदी में देखनें
इसे देखें:- भारतीय राज्यव्यवस्था GK Questions हिंदी में देखें

दूसरा चरण:- मेंस परीक्षा (Mains Exam MPPSC syllabus) Exam Detials
दुसरे चरण में 6 पेपर होता है l इस में आप को 6 पेपर का एग्जाम देना होगा और ये सभी पेपर लिखित होगा l अपने हाथो से लिखना होगा l
पहला पेपर:- (सामान्य अध्ययन) GS General Studies l 300 Marks 3 घंटे
दूसरा पेपर:- (सामान्य अध्ययन) GS General Studies ll 300 Marks 3 घंटे
तीसरा पेपर:- (सामान्य अध्ययन) GS General Studies lll 300 /Marks 3 घंटे
चोथा पेपर:- (सामान्य अध्ययन) GS General Studies lV 200 Marks 3 घंटे
पाचमा पेपर:- सामान्य हिंदी 200 Marks 3 घंटे
छठा पेपर:- निबंध लेखन 100 Marks 2 घंटे
MPPSC Syllabus

साक्षात्कार 175
कुल अंक 1575

दोस्तों आप को कोई भी दिक्कत हो तो आप हमें कमेंट में जरूर लिखें l कैसा लगा आप को हमें जरूर कमेंट में बताएं l और इसे अपने whats aap और फेसबुक पे शेयर करना न भूले क्या पता आप के एक शेयर से किसी स्टूडेंट का हेल हो जाएँl
जय हिन्द जय भारत जय माता दीl