Skip to content

राजस्थान सिविल सेवा प्रीलिम्स सिलेबस RAS Pre Syllabus 2019-20

नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल के माद्यम से RPSC Prelims Syllabus का पुर डिटेल्स देखेंगेl इसे आप RAS Pre Syllabus/RPSC Prelims Syllabus भी बोल सकते हैंl

RPSC एग्जाम को तीन चरणों में बाटा गया हैl 1. प्रेलिम्स एग्जाम 2. मैन्स एग्जाम 3. इंटरव्यू l

RPSC Prelims Syllabus In Hindi Medium

1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) (RAS Pre Syllabus)

प्रेलिम्स एग्जाम का मार्क्स आप के पुरे एग्जाम में नहीं जोर जाएगा ये पेपर सिर्फ मैन्स एग्जाम में बैठने के लिए टेस्ट के रूप में पास करना होता है, जब आप इस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो फिर आप को मैन्स एग्जाम में बैठने दिया जाएगाl

प्रेलिम्स में एक पेपर होता है, 1. “सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान” इस में 200 अंको का होता है और 3 घंटे का समय मिलता हैl 150 क्वेश्चन पूछा जाएगाl इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगा गलत उत्तर के लिए एक तिहाई मार्क्स काट लिया जाता हैl ये ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होता है, इस में आप को ओ.एम.आर. सीट दिया जाता हैl

दोस्तों फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद लग-भग 3 से 4 माह पश्चात प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की जाती है। ये प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन आयोग द्वारा निर्धारित राज्य के विभिन्न केन्द्रों पर सम्पन्न होती है। नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होने के कारण इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिये सामान्यत: 40-50% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है, लेकिन कभी-कभी प्रश्नों के कठिनाई स्तर को देखते हुए यह प्रतिशत और भी कम हो सकता है। प्रश्नपत्र दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में दिये गए होते हैं, प्रश्न की भाषा सम्बन्धी किसी भी विवाद की स्थिति में अंग्रेजी भाषा में छपे प्रश्नों को वरीयता दी जाएगी।

1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) (RAS Pre Syllabus)इस एग्जाम में केवल एक ही पेपर होता हैl
पेपर:- “सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान”

SUBJECTS DETAILS

1. राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत
2. भारत का इतिहास
3. विश्व एवं भारत का भूगोल
4. राजस्थान का भूगोल
5. भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
6. राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
7. अर्थशास्त्रीय अवधारणाएँ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था
8. राजस्थान की अर्थव्यवस्था
9. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
10. तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता
11. समसामयिक घटनाएँ

 

यूपीएससी सिलेबस के बारे में जानिए पुरा डिटेल्स में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा विडियो

MPPSC syllabus Mains & Pre 

SSC CGL SYLLABUS IN HINDI ​​

Uppcs Syllabus & Uppsc Syllabus Pre & Mains 

mppsc study material in hindi pdf ! free study material

upsc study material drishti ias hindi GS Paper in hindi