Skip to content

UPSC Commerce and Accounting Syllabus Optional Paper 1 & 2

यूपीएससी मुख्य परीक्षा वाणिज्य एवं लेखाविधि सिलेबस ऐच्छिक विषय UPSC Commerce and Accounting Syllabus Optional Paper 1 & 2

UPSC Commerce and Accounting Syllabus

UPSC Mains Exam Syllabus Optional Paper

दोस्तों यह UPSC Commerce and Accounting Syllabus का सम्पूर्ण टॉपिक के साथ दीया गया हैl यूपीएससी एग्जाम का तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स इसको एक बार अच्छी तरीके से पढ़ेंl

 

वाणिज्य एवं लेखाविधि सिलेबस UPSC Commerce and Accounting Syllabus

वाणिज्य एवं लेखाविधि ऐच्छिक विषय-1,मार्क्स 250,समय 3 घंटा

वाणिज्य एवं लेखाविधि ऐच्छिक विषय-2.मार्क्स 250,समय 3 घंटा

 

UPSC Commerce and Accounting Syllabus Optional Paper 1

भाग-1

 

लेखाकरण एवं वित्त लेखाकरण, कराधन एवं लेखापरीक्षण :

  1. वित्तीय लेखाकरण : वित्तीय सूचना प्रणाली के रूप में लेखाकरण ; व्यवहारपरक विज्ञानों का प्रभाव, लेखाकरण मानक, उदाहरणार्थ, मूल्यह्रास के लिए लेखाकरण, मालसूचियां, अनुसंधन एवं विकास लागतें, दीर्घावधि निर्माण संविदाएं, राजस्व की पहचान, स्थिर परिसंपत्तियां, आकस्मिकताएं, विदेशी मुद्रा के लेन-देन, निवेश एवं सरकारी अनुदान, नकदी प्रवाह विवरण, प्रतिशेयर अर्जन ।बोनस शेयर, राइट शेयर, कर्मचारी स्टाक विकल्प एवं प्रतिभूतियों की वापसी खरीद (बाई-बैक) समेत शेयर पूंजी लेन-देनों का लेखाकरण ।

कंपनी अंतिम लेखे तैयार करना एवं प्रस्तुत करना । कंपनियों का समामेलन, आमेलन एवं पुननिर्माण ।

 

  1. लागत लेखाकरण : लागत लेखाकरण का स्वरूप और कार्य । लागत लेखाकरण प्रणाली का संस्थापन, आय मापन से संबंधित लागत संकल्पनाएं, लाभ आयोजना, लागत नियंत्रण एवं निर्णयन । लागत निकालने की विधियां: जाॅब लागत निर्धारण, प्रक्रिया लागत निर्धारण कार्यकलाप आधरित लागत निर्धरण । लगभग आयोजन के उपकरण के रूप में परिमाण-लागत लाभ संबंध । कीमत निर्धरण निर्णयों के रूप में र्वािर्षक विश्लेषण/विभेदक लागत निर्धारण, उत्पाद निर्णय, निर्माण या क्रय निर्णय, बंद करने का निर्णय आदि । लागत नियंत्रण एवं लागत न्यूनीकरण प्रविधियां: योजना एवं नियंत्रण के उपकरण के रूप में बजटन । मानक लागत निर्धरण एवं प्रसरण विश्लेषण । उत्तरदायित्व लेखाकरण एवं प्रभागीय निष्पादन मापन ।
  2. कराधन : आयकर: परिभाषाएं प्रभार का आधार कुल आय का भाग न बनने वाली आय । विभिन्न मदों, अर्थात् वेतन, गृह संपत्ति से आय, व्यापार या व्यवसाय से प्राप्तियां और लाभ, पूंजीगत प्राप्तियां, अन्य, स्रोतों से आय व निर्धारती की कुल आय में शामिल अन्य व्यक्तियों की आय । हानियों का समंजन एवं अग्रनयन । आय के सकल योग से कटौतियां । मूल्य आधरित कर (VAT)एवं सेवा कर से संबंधित प्रमुख विशेषताएं/उपबंध ।
  3. लेखा परीक्षण : कंपनी लेखा परीक्षा: विभाज्य लाभों से संबंधित लेखा परीक्षा, लाभांश, विशेष जांच, कर लेखा परीक्षा । बैकिंग, बीमा और लाभ संगठनों की लेखा परीक्षा पूर्त संस्थाएं/न्यासें/संगठन ।

 

भाग-2

वित्तीय प्रबंध, वित्तीय संस्थान एवं बाजार

  1. वित्तीय प्रबंध : वित्त प्रकार्य: वित्तीय प्रबंध का स्वरूप, दायरा एवं लक्ष्य: जोखिम एवं वापसी संबंध । वित्तीय विश्लेषण के उपकरण: अनुपात विश्लेषण, निधि प्रवाह एवं रोकड़ प्रवाह विवरण । पूंजीगत बजटन निर्णय: प्रक्रिया, विधियां एवं आकलन विधियां । जोखिम एवं अनिश्चितता विश्लेषण एवं विधियां । पूंजी की लागत: संकल्पना, पूंजी की विशिष्ट लागत एवं तुलित औसत लागत का अभिकलन । इक्विटी पूंजी की लागत निर्धारित करने के उपकरण के रूप में (CAPM)

 

वित्तीयन निर्णय: पूंजी संरचना का सिद्दांत-निवल आय (NI) उपागम । निवल प्रचालन आय(NOI) उपागम, (MM) उपागम एवं पारंपरिक उपागम ।

पूंजी संरचना का अभिकल्पन: लिवरेज के प्रकार (प्रचालन, वित्तीय एवं संयुक्त) EBIT-EPS  विश्लेषण एवं अन्य कारक ।

लाभांश निर्णय एवं फर्म का मूल्यांकन: वाल्टर का माॅडेल, MM थीसिस, गोर्डन का माॅडल,लिंटनर का माॅडल । लाभांश नीति को प्रभावित करने वाले कारक ।

कार्यशील पूंजी प्रबंध: कार्यशील पूंजी आयोजना । कार्यशील पूंजी के निर्धारक । कार्यशील पूंजी के घटक रोकड़, मालसूची एवं प्राप्य । विलयनों एवं परिग्रहणों पर एकाग्र कम्पनी पुनर्संरचना (केवल वित्तीय परिप्रेक्ष्य) ।

 

  1. वित्तीय बाजार एवं संस्थान

भारतीय वित्तीय व्यवस्था: विहंगावलोकन ।

मुद्रा बाजार: सहभागी, संरचना एवं प्रपत्र/वित्तीय बैंक ।

बैकिंग क्षेत्र में सुधार: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक एवं ट्ठण नीति। नियामक के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक ।

पूंजी बाजार: प्राथमिक एवं द्वितीयक बाजार: वित्तीय बाजार प्रपत्र एवं वनक्रियात्मक ट्टण प्रपत्र नियामक के रूप में वित्तीय सेवाएं: म्यूचुअल पफंड्स, जोखिम पूंजी, साख मान अभिकरण, बीमा एवं IDRA

 

UPSC Commerce and Accounting Syllabus Optional Paper 2

संगठन सिद्दांत एवं व्यवहार, मानव संसाधन प्रबंध एवं औद्योगिक संबंध

 

भाग-1

संगठन सिद्दांत एवं व्यवहार

 

1.संगठन सिद्दांत : संगठन का स्वरूप एवं संकल्पना; संगठन के बाह्य परिवेश- प्रौद्योगिकीय, सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक एवं विधिक; सांगठनिक लक्ष्य-प्राथमिक एवं द्वितीयक लक्ष्य, एकल एवं बहुल लक्ष्य; उद्देश्या- धारित प्रबंध/संगठन सिद्दांत का विकास: क्लासिकी, नवक्लासिकी एवं प्रणाली उपागम ।

 

संगठन सिद्दांत की आधुनिक संकल्पना: सांगठनिक अभिकल्प, सांगठनिक संरचना एवं सांगठनिक संस्कृति । सांगठनिक अभिकल्प: आधरभूत चुनौतियां; पृथकीकरण एवं एकीकरण प्रक्रिया; केन्द्रीकरण एवं विकेन्द्रीकरण प्रक्रिया; मानकीकरण/ औपचारिकीकरण एवं परस्पर समायोजन । औपचारिक एवं अनौपचारिक संगठनों का समन्वय । यांत्रिक एवं सावयव संरचना । सांगठनिक संरचना का अभिकल्पन-प्राधिकार एवं नियंत्रण; व्यवसाय एवं स्टाफ प्रकार्य, विशेषज्ञता एवं समन्वय । सांगठनिक संरचना के प्रकार-प्रकार्यात्मक ।

आधत्री संरचना, परियोजना संरचना । शक्ति का स्वरूप एवं आधर, शक्ति के स्रोत, शक्ति संरचना एवं राजनीति । सांगठनिक अभिकल्प एवं संरचना पर सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभाव । सांगठनिक संस्कृति का प्रबंधन ।

 

  1. संगठन व्यवहार

अर्थ एवं संकल्पना; संगठनों में व्यक्ति: व्यक्तित्व, सिद्दांत, एवं निर्धरक; प्रत्यक्षण-अर्थ एवं प्रक्रिया । अभिप्रेरण: संकल्पना, सिद्दांत एवं अनुप्रयोग । नेतृत्व-सिद्दांत एवं शैलियां । कार्यजीवन की गुणता (QWL): अर्थ एवं निष्पादन पर इसका प्रभाव, इसे बढ़ाने के तरीके । गुणता चक्र (QC) – अर्थ एवं उनका महत्व । संगठनों में द्वन्दों का प्रबंध । लेन-देन विश्लेषण, सांगठनिक प्रभावकारिता, परिवर्तन का प्रबंध ।

भाग-2

मानव संसाधन प्रबंध एवं औद्योगिक संबंध

 

  1. मानव संसाधन प्रबंध (HRM) : मानव संसाधन प्रबंध् का अर्थ, स्वरूप एवं क्षेत्र, मानव संसाध्न आयोजना, जाॅब विश्लेषण, जाॅब विवरण, जाॅब विनिर्देशन, नियोजन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, अभिमुखीकरण एवं स्थापन, प्रशिक्षण एवं विकास प्रक्रिया, निष्पादन आकलन: एवं 3600  पफीडबैक, वेतन एवं मजदूरी प्रशासन, जाॅब मूल्यांकन, कर्मचारी कल्याण, पदोन्नतियां, स्थानान्तरण एवं पृथक्करण ।

 

  1. औद्योगिक संबंध (IR) : औद्योगिक संबंध का अर्थ, स्वरूप, महत्व एवं क्षेत्र, ट्रेड यूनियनों की रचना, ट्रेड यूनियन विधन, भारत में ट्रेड यूनियन आंदोलन, ट्रेड यूनियनों की मान्यता, भारत में ट्रेड यूनियनों की समस्याएं । ट्रेड यूनियन आंदोलन पर उदारीकरण का प्रभाव । औद्योगिक विवादों का स्वरूप: हड़ताल एवं तालाबंदी, विवाद के कारण, विवादों का निवारण एवं निपटारा । प्रबंधन में कामगारों की सहभागिता: दर्शन, तर्काधर, मौजूदा स्थिति एवं भावी संभावनाएं । न्यायनिर्णय एवं सामूहिक सौदाकारी सार्वजनिक उद्यमों में औद्योगिक संबंध, भारतीय उद्योगों में गैर- हाजिरी एवं श्रमिक आवर्त एवं उनके कारण और उपचार । ILO एवं इसके प्रकार्य ।

 

फ्री में स्टडी मटेरियल प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से हमारे साथ जुड़ेंl यहाँ यूपीएससी और पीसीएस का सम्पूर्ण तैयारी फ्री में करवाया जाता हैl 

Telegram:- https://t.me/ShitalRCSGYAN

UPSC Commerce and Accounting Syllabus को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप में शेयर करें। क्या पता आपके एक शेयर से किसी स्टूडेंट्स का हेल्प हो जाए। UPSC Mains Optional Commerce and Accounting Syllabus

 

इसे भी देखें:-

सम्पूर्ण यूपीएससी का सिलेबस देखें:- UPSC Syllabus In Hindi

Download UPSC Mains GS 1, 2, 3, 4, Paper Study Material:- UPSC Mains GS Paper Full Study Material In Hindi Medium Students

NCERT Books for UPSC PDF In Hindi